Think it over

Sunday, July 13, 2014


1 - मुझे उचित शिक्षा लेने का अवसर नही मिला | अचित शिक्षा का अवसर फोर्ड मोटर्स के मालिक हेनरी फोर्ड को भी नही मिला |
2- बचपन मे ही मेरे पिता का देहाँत हो गया था |
प्रख्यात संगीतकार ए . आर . रहमान के पिता का भी देहांत बचपन मे हो गया था |
3 - मै अत्यंत गरीब घर से हू | पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम भी गरीब घर से थे |
4- बचपन से ही अस्वस्थ था | आँस्कर विजेता अभिनेत्री मरली मेटलिन भी बचपन से बहरी व अस्वस्थ थी |
5 -मैने साइकिल पर घूमकर आधी जिंदगी गुजारी है| निरमा के करसन भाई पटेल ने भी साइकिल पर निरमा बेचकर आधी जिन्दगी गुजारी |
6- एक दुर्घटना मे अपाहिज होने के बाद मेरी हिम्मत चली गयी |
प्रख्यात नृत्यांगना सुधा चन्द्रन के पैर नकली है |
7 - मुझे बचपन से मंद बुद्धि कहा जाता है | थामस अल्वा एडीसन को भी बचपन से मंदबुद्धि कहा जाता था |
8 - मै इतनी बार हार चूका अब हिम्मत नही | अब्राहम लिंकन 15 बार चुनाव हारने के बाद राष्ट्रपति बने |
9 - मुझे बचपन से परिवार की जिम्मेदारी उठानी पङी | लता मंगेशकर को भी बचपन से परिवार की जिम्मेदारी उठानी पङी थी |
10 - मेरी लंबाई बहुत कम है | सचिन तेंदुलकर की भी लंबाई कम है |
11 - मै एक छोटी सी नौकरी करता हू इससे क्या होगा | धीरु अंबानी भी छोटी नौकरी करते थे
12 - मेरी कम्पनी एक बार दिवालिया हो चुकी है , अब मुझ पर कौन भरोसा करेगा | दुनिया की सबसे बङी शीतल पेय निर्माता पेप्सी कोला भी दो बार दिवालिया हो चुकी है |
13 - मेरा दो बार नर्वस ब्रेकडाउन हो चुका है , अब क्या कर पाऊगा | डिज्नीलैंड बनाने के पहले वाल्ट डिज्नी का तीन बार नर्वस ब्रेकडाउन हुआ था |
14 - मेरी उम्र बहुत ज्यादा है | विश्व प्रसिद्ध केंटुकी फ्राइड के मालिक ने 60 साल की उम्र मे पहला रेस्तरा खोला था |
15 - मेरे पास बहुमूल्य आइडिया है पर लोग अस्वीकार कर देते है | जेराँक्स फोटो कापी मशीन के आइडिये को भी ढेरो कंपनियो ने अस्वीकार किया था पर आज परिणाम सामने है |
16 - मेरे पास धन नही | इन्फोसिस के पूर्व चेयरमैन नारायणमूर्ति के पास भी धन नही था उन्हे अपनी पत्नी के गहने बेचने पङे |
17 - मुझे ढेरो बिमारिया है | वर्जिन एयरलाइंस के प्रमुख भी अनेको बीमारियो मे थे | राष्ट्रपति रुजवेल्ट के दोनो पैर काम नही करते थे .......
कुछ लोग कहेगे कि यह जरुरी नही कि जो प्रतिभा इन महानायको मे थी , वह हम मे भी हो ________ सहमत हू मै लेकिन यह भी जरुरी नही कि जो प्रतिभा आपके अंदर है वह इन महानायको मे भी हो |||||||
सार यह है कि
"" आज आप जहा भी है या कल जहाँ भी होगे इसके लिए आप किसी और को
जिम्मेदार नही ठहरा सकते , इसलिए आज चुनाव करिये " सफलता और सपने चाहिए या खोखले बहाने .......?

0 comments:

Post a Comment

Followers

About This Blog

A blog for SMS, Occasion specific SMS, New Year SMS, Diwali SMS, Holi SMS, Birthday Special SMS, Christmas, Id, Dusshera, Shivratri, Rakshabandhan, Independence Day, Republic Day, Lohri, Makar Sakranti, Festival SMS, Romantic SMS, Flirt SMS, Laughter SMS, Shayari, Teasing, Friendship, Miss U, Punjabi sms, Hindi sms & funny jokes

  © Blogger template The Professional Template II by Ourblogtemplates.com 2009

Back to TOP